Saturday, March 21, 2009

चुम्बकत्व

--------------------------------------------------------
जब तुम मुझसे रूठ,
दूर दूर रहने की कोशिशें करते
और मैं,
मैं तुम्हें न मनाते हुए भी
तुम्हारे ही पास रहने के
उपक्रम

ऐसे में ,
कुछ अंतराल बाद ही सही,
पर आत्मिक प्रेम के लिए
क्रोध स्वतः ही स्थान छोड़ देता ….
और तुम लौट आते,
एक बार फिर, मेरी ही बाहों में…

तुम्हें यूं पुनः अपने पास पाकर,
मैं पूछ बैठती
“कभी तुम सचमें मुझसे दूर तो न चले जाओगे?”
और मेरे इस भय को
हंसी में उडाने की चेष्टा करते तुम कहते,
“पागल हो!
मेरी ऐसी किस्मत कहाँ!
कितनी ही कोशिशें कर तो चुका हूँ,
पर नाकामयाबी के सिवाय आज तक
कुछ और हाथ लगा है भला ?
तुम्हारा चुम्बकत्व मुझे खींच ही लाता है
हर बार,
वापस तुम्हारी ही कैद में… ”

तुम्हारा यह जवाब सुन,
मैं कहती कुछ नहीं,
बस मुस्करा देती…
के समझती थी कि
“तुम्हारा चुम्बकत्व”
तुम्हारी शब्दावली से अकस्मात बरसा यह शब्द
मेरे आशंकित मन को
अपने प्रेम कि शक्ति के प्रति
आश्वस्त करने के लिए था

पर ये तो मैं समझती थी ना…
मेरा पागल मन थोड़े ही!
वह नासमझ तो तुम्हारे “पागल हो!” वाक्यांश को
स्थापित करने में लगा था
‘आशंकित से आतंकित होते हुए’

इस ख़याल मात्र से
कि आखिर
‘चुम्बकत्व की सीमा तो
निश्चित होती है’
--------------------------------------------------------

Sunday, March 15, 2009

औपचारिकता

--------------------------------------------------------
अब भी
जब हम कहीं टकरा जाते हैं
तुम पूछ ही लिया करते हो
“कैसे हो”
मैं भी
झट कह देती हूँ
“अच्छी”

जानती हूँ
के जब तुम्हें ये जानना होगा
तब तुम्हें
मुझसे पूछने की
आवश्यकता ना होगी

पर अच्छा है,
औपचारिकता की ये दीवार
बनी ही रहे!!
हकीकत देख कर तुम
मुंह घुमा लो
तो पीडा अधिक होगी

दुर्घटनाओं के बाद का दृश्य
अक्सर
भयावय ही होता है …
--------------------------------------------------------

Wednesday, March 04, 2009

वक़्त बोलता है!

--------------------------------------------------------
मैं जब रूठ तुमसे
गुस्से में कह देती,
“तुम कभी याद न आओगे मुझे”

तुम भी जवाब कुछ यूं परोसा करते
“देखेंगे, वक़्त बोलेगा वो तो”

देखने के लिए अब तुम नहीं हो
सालों गुज़र गए तुम्हें गए
पर तुम्हारी दी हुई घडी की टिक-टिक
अब भी बंद नहीं होती

सच,
तुम्हारा दिया हुआ वक़्त
बोलता बहुत है… !!!
--------------------------------------------------------

Sunday, March 01, 2009

चौकडी


One of my friends, Rahul Raj, was trying to experiment with styles of poems and in turn he designed "चौकड़ी", a 4 liner poem, where the first three lines define the same object through different subjects (Science, Arts, Maths..). And the last one is a philosophical end to these.

Here is my first attempt to it...followed by a one in English by him. :)
--------------------------------------------------------
चाँद

खरबों किलोमीटर दूर होगा कोई मुझसे,
मेरे बेटे के खिलोने जैसा दिखता है जो,
फिर भी पूजती हूँ उसे, नत् होती हूँ,

खुद से ऊपर बैठा हर कोई बड़ा ही होता है.
--------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------
Wallet

So many murders for leather to preserve fate,
Handy, trendy, branded, I prefer it for my date,
My wallet is wet in tears, have recession in its eyes,

We shrink our life as we grow up in size.

(BY: Rahul Raj)